धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 अप्रैल। सिहावा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के अनुशंसा पर निम्नांकित समूह/संस्था/स्व सहायता समूह को जनसंपर्क निधि द्वारा चेक प्रदान किया गया। मुस्लिम युवा संगठन नगरी 10000 रू., दीपकमल स्व सहायता समूह बांधापारा नगरी, जनपूर्ति बचत साख समिति वार्ड क्र. 15 नगर पंचायत नगरी 10000 रू., विल्स फाईटर नगरी 10000 रू., गर्ल्स इलेवन उमरगांव 10000 रू., जय बुढ़ादेव सांस्कृतिक मांदरी नर्तक दल घुटकेल 10000 रू., जागृति महिला स्व सहायता समूह कांटाकुर्रीडीह 10000 रू. प्रेरणा स्व सहायता समूह वार्ड क्र. 07 नगरी पंचायत नगरी 5000 रू., महात्मा गांधी स्व सहायता समूह वार्ड क्र. 07 नगर पंचायत नगरी 5000 रू. का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण लाल साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी भानेंद्र ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि रूद्रप्रताप नाग सहित विभिन्न समूहों से जुड़े हुए लोग उपस्थित थे।


