धमतरी
सिहावा विधायक ने ग्रामीणों की मांगों का निराकरण करने अफसरों को दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 अप्रैल। जिले के आदिवासी विकासखण्ड नगरी के वनग्रामों की समस्याओं के निराकरण करने कलेक्टर पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बेलरबाहरा में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव की उपस्थिति में आज जनचौपाल आयोजित की गई। ग्राम पंचायत बेलरबाहरा के धान खरीदी केंद्र परिसर में आयोजित जनचौपाल में समीप के ग्राम ठेनही, मेचका सहित विभिन्न ग्रामों के ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर सिहावा विधायक डॉ. श्रीमती लक्ष्मी ने ग्रामीणों की विभिन्न मांगों व समस्याओं को सुनकर उपस्थित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनचौपाल में ग्रामीणों ने मुख्यत: बेलरबाहरा में पृथक सहकारी समिति खोलने, ग्राम ठेनही से तुमड़ीबहार तक 1.60 कि.मी. लम्बी सडक़ का निर्माण कराने, हाईस्कूल तुमड़ीबहार का उन्नयन हायर सेकंडरी स्कूल के तौर पर करने, ग्राम बरपदर से बेलरबाहरा तक मिट्टी सडक़ निर्माण कार्य, बरपदर व बेलरबाहरा के निवासियों को वन अधिकार पट्टा प्रदान करने, दौड़ नाला तथा अर्जुनी नाला में स्वीकृत रपटा निर्माण कार्य को प्रारंभ करने तथा मुचकुंद ऋषि पहाड़ एवं सोंढूर जलाशय को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की।
सिहावा विधायक ने ग्रामीणों की उक्त मांगों को बारी-बारी से सुना तथा उनके निराकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही शासन स्तर की मांगों का प्रस्ताव तैयार उच्च कार्यालय को तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न मांगां के यथासंभव निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों ने जनचौपाल में जानकारी प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वनमण्डलाधिकारी सीतानदी अभ्यारण वरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी चंद्रकांत कौशिक, डी.एस.पी. नक्सल ऑपरेशन रामकृष्ण मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एलएन पटेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह सहित स्थानीय सरपंच एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


