धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 अपै्रल। सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने हाथी के हमले से पीडि़त 3 परिवारों से भेंटकर उन्हे क्रमश: 10 -10 हजार की सहायता राशि प्रदान की।
सर्वप्रथम विधायक डॉ. ध्रुव बिरनासिल्ली पहुंच मृतक सुखबाई के पिता रामसिंग एवं उनकी माता से भेंटकर शोक व्यक्त किया और मृत परिवार को 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान किया और हर संभव सहायता एवं सहयोग का आश्वासन किया।
इसके पश्चात पाईकभाठा पहुंच मृतक भूमिका के पिता घुरउराम मरकाम से भेंटकर शोक व्यक्त किया एवं 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इसके पश्चात ग्राम पांवद्वार पहुंच मृतक बुधलाल के वृद्ध पिता लखन लाल नेताम एवं उनकी पत्नि पीलाबाई नेताम से भेटकर संवेदना व्यक्त करते हुए 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान कर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल, कैलाश नाथ प्रजापति अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव, बिरनासिल्ली सरपंच उर्मिला शोरी, उप सरपंच कमलेश नेताम, सरपंच संघ के अध्यक्ष राजू सोम, वेदराम साहू उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेक कमेटी बेलरगांव, विनोद नेताम, सरपंच पाईकभाठा, फिरोज खान, दिलीप, बलराम नाग, हनीफ भाई, बल्दूराम, अनिरूद्ध मरकाम, रामाराव बघेल, छेदनराम मरकाम, पांवद्वार सरपंच सुशीला नेताम, राजेन्द्र ठाकुर, भानूराम शांडिल्य, श्यामलाल, बंदन नेताम, बिदेराम, संतराम, शिवप्रसाद, गौतम, प्रभूराम मरकाम, महेश यादव, नारद नेताम, सोनू नेताम उपस्थित रहे।


