धमतरी
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रदेशव्यापी महासम्मेलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 मार्च। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन नगरी की महत्वपूर्ण बैठक 26 मार्च को बी आर सी भवन नगरी में ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री सम्मान समारोह के तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे इंद्रावती भवन,नवा रायपुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें ब्लॉक से अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी अधिकारी शामिल होंगे।
इस महाआयोजन हेतु फेडरेशन से जुड़े समस्त कर्मचारी संगठन के ब्लॉकअध्यक्षगण 30 मार्च तक आयोजन को सफल बनाने अपील जारी करेंगे तथा इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल हेतु प्रत्येक संघ से दो -दो वाहन व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा।
इस तरह ब्लॉक से 25 वाहनों से सैकड़ो कर्मचारी रायपुर प्रस्थान करेगे।ब्लॉक में फेडरेशन को मजबूत बनाने तहसील बेलरगांव,कुकरेल कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। जिसमें बेलरगांव प्रभारीश्रीआर आर नेताम ,कुकरेल प्रभारी श्री वतन जाधव को बनाया गया है। ब्लॉक कर्मचारी फेडरेशन के तहसील बेलरगांव का गठन बैठक 28 मार्च को ग्राम पंचायत भवन में एवम कुकरेल तहसील कार्यकारिणी गठन बैठक 31 मार्च को कुकरेल में रखा गया है।
फेडरेशन के पदाधिकारीगण मुख्यमंत्री सम्मान समारोह के तैयारियों के संबंध में 29 एवम् 30 मार्च को समस्त कार्यालयों में सम्पर्क कर समारोह में सहभागिता हेतु प्रेरित करेंगे। तथाब्लॉक तहसील संयोजक समस्त कर्मचारी संघ से निरंतर संपर्क में रहेंगेएवम समारोह को सफल बनाने की अपील करेगे। इस अवसर पर रमेश भरेवां, महेंद्र बोर्झा, किशोर कश्यप, देवप्रकाश ताम्रकार, बी एम साहू, रमतू राम नेताम, नरेश चन्द्र सोम, वतन जाधव, जशपाल खनूजा, पी डी कुलतेश्वर, सुरेन्द्र नेताम, बिरेन्द्र सोनी, सहित कई सदस्य उपस्थित थे।


