धमतरी

होली मिलन 24 को
23-Mar-2022 5:13 PM
होली मिलन 24 को

नगरी, 23 मार्च। सिहावा क्षेत्र सर्व यादव समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन सांकरा के फारेस्ट ग्राउंड में 24 मार्च गुरुवार को रखा गया है, जिसमें सिहावा क्षेत्र के समस्त यादव युवा बन्धु सादर आमंत्रित है समय सुबह 10 बजे से होली मिलन कार्यक्रम प्रारंभ होगा तत्पश्चात युवा संगठन को संगठित करने व युवाओ को सामाजिक जिम्मेदारीयां निभाने पर चर्चा होगी। समस्त सिहावा क्षेत्र के यादव युवा को अधिक से अधिक संख्या में होली मिलन समारोह में शामिल होने की अपिल सिहावा क्षेत्र यादव युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश यादव ने की है।
 


अन्य पोस्ट