दन्तेवाड़ा
एनएमडीसी किरंदुल ने चोलनार आश्रम में बांटे टी शर्र्ट, ड्राई फू्रट्स-मास्क
20-Jun-2021 8:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
किरंदुल/बचेली, 20 जून। किरंदुल नगर से करीब 7 किमी दूर चोलनार में गायत्री ग्रामोत्थान सेवा समिति द्वारा संचालित दंतेश्वरी आश्रम, माता भगवती विद्यालय में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना द्वारा अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन के दिशानिर्देश में टी शर्ट, ड्राई फू्रट्स, मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान कार्मिक उपमहाप्रबंधक बीके माधव, प्रशिक्षण एवं सुरक्षा विभाग के उपमहाप्रबंधक सुनील कुमार, सीएसआर के वरिष्ठ प्रबंधक जितेन्द्र कुमार, मो. असदुल्लाह उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे