दन्तेवाड़ा
एनएमडीसी से रोजगार की मांग, भाई बहिन पहाड़ी महापंचायत समिति ने लिखा पत्र
26-May-2021 5:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 26 मई। एनएमडीसी परियेाजना में सप्लाई व ठेका मजदूरी में कार्य करने स्थानीय ग्रामीण आदिवासियों को प्राथमिकता देते हुए रोजगार देने की मांग भाई बहन पहाड़ी महापंचायत संघ समिति ने एनएमडीसी से की है। समिति के सचिव सुखराम कर्मा ने कहा कि एनएमडीसी बचेली परियेाजना में ठेका मजदूरी कार्य या सप्लाई कार्य में हमारे आदिवासियों को लिया जाये। जिसके लिए एनएमडीसी परियोजना के प्रमुख को पत्र देकर मांग की गई है। गौरतलब है कि एनएमडीसी भर्ती में स्थानीयों को प्राथमिकता देने की मंाग हमेशा से उठती आई है। इस बार ठेका श्रमिकों में स्थानीय ग्रामीणों को देने की मंाग की गई है। भाई बहिन पहाड़ी महापंचायत समिति ने इससे पहले भी बचेली व किरंदुल में निकली भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय स्तर में प्राथमिकता देने की मंाग जिला प्रशासन व एनएमडीसी कर चुकी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे