दन्तेवाड़ा
2 को अनुकंपा नियुक्ति
24-Mar-2021 8:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दन्तेवाड़ा, 24 मार्च। कलेक्टर दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा दीपक सोनी द्वारा दिवंगत शासकीय सेवक मनोज यादव के आश्रित सदस्य पत्नी सरिता यादव को शासकीय सेवा के योग्य होने संबंधि उनके द्वारा प्रस्तुत भैषजिक प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के उपरांत चतुर्थ श्रेणी के पद पर वेतन मैट्रिक लेवल-01 शर्तों के अधीन पो.मै. अ.ज.जा. कन्या छात्रावास दन्तेवाड़ा में पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार स्व. बीनू राम भास्कर की पत्नी सुशीला भास्कर को चतुर्थ श्रेणी पद पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी,कार्यालय जनपद पंचायत कुआकोण्ड़ा में अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। इस आशय का नियुक्ति पत्र कलेक्टर ने आश्रितों को कलेक्टर परिसर में प्रदान किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे