दन्तेवाड़ा
एकमुश्त जमा में मिलेगी छूट
09-Feb-2021 9:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। जिला परिवहन अधिकारी दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा द्वारा मोटरयानों पर बकाया कर वसूली योग्य राशि में शास्ति एवं ब्याज में माह 31 मार्च 2021 तक जमा करने पर छूट प्रदान की है। जिसके अनुसार 31 मार्च 2013 तक त्रैमासिक एवं मासिक कर देय वाहनों पर अधिरोपित लंबित कर की शास्ति एवं ब्याज पर पूर्णत: छूट दी गई है। 31 दिसम्बर 2018 तक त्रैमासिक एवं मासिक कर देय वाहनों पर अधिरोपित लंबित कर की शास्ति में छूट प्रदान की गई है तथा ब्याज की राशि देय होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे