दन्तेवाड़ा
पहले दिन सैकड़ों बच्चों ने पी पोलियो दवा
01-Feb-2021 9:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 1 फरवरी। पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 31 जनवरी को नगर में पांच वर्ष तक के सैकड़ों बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। पालिका अध्यक्ष पूजा साव ने भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आरके प्रसाद ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन पोलियो बूथ जिसमें पटेलपारा प्राथमिक शाला, कमेली, आंगनवाड़ी केंद्र न्यू मार्केट बचेली, मुंडारा कैम्प, लेबर हाटमेंट, केंद्रीय विद्यालय स्कूल सहित कुल 26 पोलियो बूथ बनाये गए थे, जिसमें पहले दिन 1681 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्रॉप्स पिलाया गया। अब अगले दो दिन स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर किन्हीं कारणों से छूट गये बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे