दन्तेवाड़ा
सीवीओ का कार्यभार संभालने के बाद पहला दौरा, प्लांट क्षेत्रों का निरीक्षण व बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 20 जनवरी। एनएमडीसी लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ)सी. नीलकंठ रेड्डी (आईआरएसएसई) मंगलवार को दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला स्थित बचेली कॉम्पलेक्स पहुँचे। यह उनका सीवीओ के रूप में कार्यभार संभालने के बाद बचेली नगर का पहला दौरा रहा।
बचेली आगमन पर एनएमडीसी के अतिथि गृह में परियोजना के वर्क्स विभाग प्रमुख पी. रामययण, खनन महाप्रबंधक टी. शिवा कुमार, मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक महेश नायर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनका जोशीला और आत्मीय स्वागत किया गया। अतिथि गृह परिसर में श्री रेड्डी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया, जो एनएमडीसी में आगंतुकों के सम्मान की एक सुदृढ़ परंपरा मानी जाती है। इसके पश्चात उन्होंने बचेली परियोजना के प्लांट क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा संचालन, सतर्कता एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर विद्युत महाप्रबंधक एच. गुणावत, आईआर विभाग के उपमहाप्रबंधक सी. महेश, वित्त उपमहाप्रबंधक अजय द्विवेदी, सिविल उपमहाप्रबंधक के.सी. बंसोड़, एचआर सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन, सतर्कता विभाग के सहायक महाप्रबंधक मोहित शुक्ला, भूविज्ञान विभाग के डीजीएम जर्नादन वर्मा, प्रयोगशाला सहायक महाप्रबंधक बम्सी कृष्णा, एजीएम सोमन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रेलवे से एनएमडीसी तक दो दशकों का समृद्ध अनुभव
उल्लेखनीय है कि सी. नीलकंठ रेड्डी भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग सेवा के 1997 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। उन्होंने हाल ही में अक्टूबर 2025 में एनएमडीसी लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला है। भारतीय रेलवे में उन्हें दो दशकों से अधिक का अनुभव प्राप्त है, जहाँ उन्होंने उच्च घनत्व वाले मार्गों पर ट्रेन संचालन प्रणालियों के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एनएमडीसी से पूर्व वे दक्षिण मध्य रेलवे में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे तथा इंडियन रेलवे इंस्टिट्यूट ऑफ सिग्नल इंजीनियरिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन में सीनियर प्रोफेसर (प्रशिक्षण) के रूप में भी अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।


