दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 20 जनवरी। अमर शहीदों की स्मृति में दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा शहीद हुये जवानों की स्मृति में शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग के छठवें दिन रोचक मुकाबले हुए खेले गए।
इस दौरान विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी की मौजूदगी में आरंभ किया गया।
टूर्नामेंट के छठवें दिन का प्रथम मैच कटेकल्याण (मेंटापाल) एवं अरनपुर (ककाड़ी) के मध्य खेला गया। जिसमें अरनपुर(ककाड़ी) की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और 72 रनों का लक्ष्य दिया गया, कटेकल्याण(मेटापाल) की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 9.4 ओवर में ही 72 रन बनाकर मैच को जीत गए, इस मैच के मेन ऑफ़ द मैच बालसिंह पोडियाम रहे। जिन्होंने 17 रन बनाये व 01 विकेट लिए 7
दूसरा मैच पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें जनप्रतिनिधि की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, और टीम ने 95 रनों का लक्ष्य दिया। जिसको पीछा करते हुए पत्रकार इलेवन की टीम पूरे 10 ओवर में 70 रन ही बना पाई । जनप्रतिनिधि की टीम 24 रनों से इस मैच को जीत लिया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच सुमीत भदौरिया रहे जिन्होंने टीम की जीत में 41 रन बनाए।
अंतिम मैच जनप्रतिनिधि एवं कटेकल्याण (मेटापाल) के मध्य खेला गया, जिसमें कटेकल्याण की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, बल्लेबाजी करते हुए जनप्रतिनिधि की टीम ने 55 रनों का लक्ष्य दिया।
कटेकल्याण(मेटापाल) की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 5.4 ओवर में 55 रन का लक्ष्य प्राप्त किया, और 05 विकेट से मैच जीत लिए। इस मैच के मेन ऑफ द मैच बालसिंग पोडियाम रहे, जिन्होने 04 रन बनाए एवं 02 विकेट लिए। टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।


