दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 जनवरी। जिला स्तर पर जल अर्पण दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक चैतराम अटामी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की। जल अर्पण दिवस का आयोजन कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति देवेश कुमार ध्रुव, तथा कार्यपालन अभियंता एवं जगदीश कुमार के निर्देशन में किया गया।
सरपंचों का किया सम्मान
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जबकि समाज प्रमुखों ने ग्रामों में संचालित योजनाओं की जानकारी साझा की। हर घर जल प्रमाणित ग्रामों के सरपंचों को मंच पर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जल संरक्षण, स्वच्छता, जल स्रोतों की सुरक्षा, रिचार्ज संरचनाओं के निर्माण, सोखता गड्ढों, किचन गार्डन, वृक्षारोपण तथा आजीविका से जुड़े नवाचारों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही जल जीवन मिशन के संचालन में जल नल जल मित्रों की भूमिका तथा एफटीके किट से पेयजल गुणवत्ता परीक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। समाज प्रमुखों ने जल संरक्षण और स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण उदाहरण देकर ग्रामीणों को प्रेरित किया।जिसे उपस्थित जनों ने पूरे उत्साह के साथ स्वीकार किया। कार्यक्रम स्थल पर मत्स्य, खाद्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, जिनका अवलोकन जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों ने किया।
समारोह में जिला, जनपद और ग्राम स्तर के जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख, ग्रामीण नागरिक, स्कूलों और छात्रावासों के शिक्षक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से कार्यपालन अभियंता जगदीश कुमार, सहायक अभियंता देवेंद्र आर्मों, निखिल कंवर, कौशल नेताम, जिला परियोजना समन्वयक अंकिता सिंह, शिल्पी शुक्ला और शिवेंद्र पटेल प्रमुख रूप से मौजूद थे।


