दन्तेवाड़ा

शौर्य स्मृति कप: फरसपाल क्वार्टर फइनल में
20-Jan-2026 10:43 AM
शौर्य स्मृति कप: फरसपाल क्वार्टर फइनल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 19 जनवरी। अमर शहीदों की स्मृति में दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा शहीद जवानों की स्मृति में शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग के पांचवें दिन सोमवार को रोचक मुकाबले खेले गए। इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा मुकाबलों का आगाज किया गया।

टूर्नामेंट के पांचवें दिन का प्रथम मैच बस्तर फाइटर एवं भांसी ए के मध्य खेला गया। जिसमें बस्तर फाइटर की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। भांसी ए द्वारा 97 रनों का लक्ष्य दिया गया, बस्तर फाइटर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 5.5 ओवर में ही 100 रन बनाकर मैच को जीत गए। इस मैच के मेन ऑफ़ द मैच कुलदीप पोडियम रहे जिन्होंने 53 रन बनाये।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच फऱसपाल बी एवं बचेली ए के मध्य खेला गया।जिसमें बचेली ए की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। फऱसपाल बी की टीम ने 89 रनों का लक्ष्य दिया। जिसको पीछा करते हुए बचेली ए की  पूरी टीम 8.2 ओवर में ऑल आउट हो गई। फऱसपाल बी की टीम 44 रनों  से मैच को जीत लिया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच मिथलेश कर्मा रहे जिन्होंने टीम की जीत में 25 रन बनाए व 05 विकेट लिए।

अंतिम मैच बस्तर फाइटर एवं फऱसपाल बी के मध्य खेला गया। जिसमें फरसपाल बी की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुए बस्तर फाइटर की टीम ने 66 रनों का लक्ष्य दिया। फऱसपाल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.5 ओवर में 66 रन का लक्ष्य प्राप्त किया और 06 विकेट से मैच जीत लिए। इस मैच के मेन ऑफ द मैच मिथलेश कर्मा रहे, जिन्होने 39 रन बनाए एवं 01 विकेट लिए, और टीम ने जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इस दौरान रामकुमार बर्मन,  नसरूल्ला सिद्दीकी, राहुल कुमार ऊइके, गोविंद दीवान, सुशील नौटियाल, धनंजय सिन्हा, और बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट