दन्तेवाड़ा

गुहा निषादराज जयंती पर निकाली शोभायात्रा, सम्मान समारोह
20-Jan-2026 10:43 AM
गुहा निषादराज जयंती पर निकाली शोभायात्रा, सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 19 जनवरी। जिला स्तरीय श्रीराम भक्त गुहा निषाद राज जयंती समारोह का आयोजन रविवार को निषाद (केंवट) समाज, बचेली के तत्वावधान में श्रद्धा और भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर श्रीराम-जानकी, गुहा निषादराज की भव्य झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो लेबर हाटमेंट बचेली से प्रारंभ होकर अंबेडकर भवन बचेली तक पहुँची।  शोभायात्रा के दौरान जय श्रीराम के उद्घोष, पारंपरिक वेशभूषा, ढोल-नगाड़ों और धार्मिक झांकियों ने पूरे नगर को भक्तिमय माहौल में रंग दिया। बड़ी संख्या में समाजजन एवं श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। ग्राम गुमियापाल के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

हवन-आरती के बाद सम्मान समारोह

अंबेडकर भवन बचेली में कार्यक्रम का शुभारंभ हवन एवं आरती के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी एवं विशिष्ट अतिथि बचेली पालिका के अध्यक्ष राजू जायसवाल थे। अतिथियों का सम्मान समारोह एवं समाज प्रतिभा सम्मान आयोजित किया गया, जिसमें समाज के विशिष्ट जनों और महिलाओं को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व हवन आरती का आयेाजन किया गया था। अतिथियों ने अपने संबोधन में निषाद राज के त्याग, समर्पण और श्रीराम भक्ति को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया तथा सामाजिक- एकता पर बल दिया।

निषाद राज की भक्ति और आदर्शों को बताया मार्गदर्शक

वक्ताओं ने कहा कि गुहा निषाद राज केवल श्रीराम के सखा नहीं, बल्कि समता, सेवा और सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। उनका जीवन आज भी समाज को मानवता और कर्तव्य का संदेश देता है।

इस दौरान एसकेएमएस सचिव जागेश्वर प्रसाद, समाज के दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष महेश मल्लाह, बचेली समाज के अध्यक्ष सखाराम निषाद, लेबलुस निषाद, अशोक निषाद, राजेश निषाद, हेमसिंह निषाद, दुजराम, राम कुमार, डोमन निषाद, हरिचंद निषाद रहे व मंच संचालन रोहित कुमार निर्वाण ने किया। आयोजन को सफल बनाने में निषाद (केंवट) समाज के पदाधिकारियों एवं युवाओं की सराहनीय भूमिका रही।


अन्य पोस्ट