दन्तेवाड़ा

महिला उत्पीडऩ से बचाव की दी जानकारी
20-Jan-2026 10:40 AM
महिला उत्पीडऩ से बचाव की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 19 जनवरी। महिला सशक्तिकरण केंद्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय में सोमवार को आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बालिकाओं को एनीमिया से बचाव, उनके अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सशक्तिकरण एवं सुरक्षा, बाल विवाह, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडऩ, सोशल मीडिया पर अनियंत्रित पोस्ट एवं इंफोग्राफिक के दुष्प्रभाव जैसे गंभीर विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इसके अलावा  बालिकाओं को विभागीय योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाइन 181, सखी वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पालन योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, पोषण एवं देखरेख कार्यक्रम तथा पोस्ट केयर प्रोग्राम के बारे में भी बताया गया।

अधिनियम - 2013 से कराया अवगत

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले अंतर्गत एवं विकासखण्ड स्तर महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के विषय में जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार का आयोजन किया गया। इसके तहत महिलाओं को जानकारी दी गई कि लैंगिक उत्पीडऩ अंतर्गत शारीरिक संपर्क, लैंगिक अनुग्रह की मांग, लैंगिक टिप्पणी, अश्लील लेखन दिखाना, लैंगिक प्रकृति का कोई अन्य अस्वीकार्य शारीरिक, मौखिक अथवा शाब्दिक आचरण इनमें से एक या अधिक कृत्यों को शामिल किया गया हैं। इसके अलावा किसी भी विभाग, संगठन उपक्रम, गैर शासकीय संगठन, कंपनी, निगम, अस्पताल, नर्सिंग होम, खेल कूद का संस्थान, शैक्षिक, मनोरंजन का स्थान जहां 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं वहां आंतरिक शिकायत समिति का गठन धारा 04 के अंतर्गत किया जाना अनिवार्य रहेगा। इसी प्रकार जिला स्तर पर स्थानीय शिकायत समिति का गठन किया गया है। इसके साथ ही जहां 10 से कम कर्मचारी होने के कारण आंतरिक शिकायत समिति का गठन नहीं किया गया है अथवा शिकायत स्वयं नियोक्ता के विरुद्ध हो तब उसकी शिकायत स्थानीय शिकायत समिति को की जा सकेगी जिन संस्थाओं द्वारा समिति गठन नहीं किया गया है, उन पर 50 हजार रूपये का जुर्माना  किया जाएगा।

कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक सरिता देशमुख, संरक्षण अधिकारी रवि शंकर सनाढ्य, काउंसलर शशिकांत झा, महाविद्यालय की प्राचार्य अर्चना झा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी तनुजा बेलसरिया, शिकायत समिति की अध्यक्ष बबीता पाण्डे, मनीषा ठाकुर, संगीता देवांगन, रेखा सिंह और छात्राएं मौजूद थीं।


अन्य पोस्ट