दन्तेवाड़ा
फागुन मेला की तैयारी पूर्ण
03-Mar-2025 10:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 3 मार्च। दंतेवाड़ा जिले का वार्षिक महापर्व फागुन मेला मार्च के प्रथम पखवाड़े तक मनाया जाएगा। इस वृहद आयोजन की सफलता हेतु जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी की गई है। इस दौरान ग्रामीणों का जन सैलाब उमड़ेगा।
इस वर्ष में दंतेश्वरी मंदिर परिसर में 5 से 15 मार्च तक फागुन मेला मनाने हेतु तिथि निर्धारित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दंतेवाड़ा से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में उक्त मेला स्थल पर आगन्तुक ग्रामीण, नगर वासियों एवं सेवादारों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 34 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का रोस्टरवार ड्यूटी लगाई गई है। जिससे किसी प्रकार की आपातकालीन और सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे