दन्तेवाड़ा

सरपंच - पंचों ने ली शपथ
03-Mar-2025 10:35 PM
सरपंच - पंचों ने ली शपथ

 दंतेवाड़ा, 3 मार्च। पंचायत आम चुनाव विगत माह में पूर्ण हो चुका था। इसके उपरांत जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत के सरपंचों और पंच हेतु शपथ ग्रहण की प्रक्रिया सोमवार को आयोजित की गई। इस दौरान नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा शपथ ली गई।

 रिटर्निंग अधिकारी मिथिलेश ने जानकारी में बताया कि नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सोमवार को किया गया। आगामी 8 मार्च को ग्राम पंचायत के उपसरपंच का चुनाव किया जाएगा, वहीं जनपद पंचायत और जिला पंचायत के सदस्यों का प्रथम सम्मिलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें शपथ ग्रहण प्रक्रिया पूर्ण होगी।

 


अन्य पोस्ट