दन्तेवाड़ा

राज्य फुटबॉल लीग चैम्पियनशिप में रायपुर व बचेली के मध्य बराबरी पर रहा
03-Mar-2025 10:33 PM
राज्य फुटबॉल लीग चैम्पियनशिप में रायपुर व बचेली के मध्य बराबरी पर रहा

होम एंड अवे फॉर्मेट में हो रही प्रतियेागिता, बचेली की टीम टॉप पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 3 मार्च। चतुर्थ  छत्तीसगढ़ राज्य फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2025 प्रतियोगिता में 2 मार्च को ब्रम्हविद फुटबॉल अकादमी रायपुर एवं एनएफसी फुटबॉल क्लब बचेली के मध्य खेला गया।

 एनएमडीसी परियोजना किरंदुल के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही के मुख्य आतिथ्य एवं उपमहाप्रबंधक कार्मिक केएल नागवेनी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुए इस रोमांचक मैच में दोनों टीम के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा।

 गौरतलब है कि इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 8 टीमों ने हिस्सा लिया है, साथ ही यह होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें प्रत्येक टीमे एक दूसरे से दो-दो मैच खेलेंगे जिसमें एक मैच अपने होम गा्रउंड एवं दूसरा विपरीत टीम के होम ग्राउंड में खेलना है।

जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष रविमण्डल ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करने में एनएमडीसी स्थानीय प्रबंधन का भरपूर सहयोग एवं मार्गदर्शन सराहनीय योगदान मिल रहा है।

लीग का अगला रोमांचक मैच 6 मार्च को दोपहर 3 बजे से किंरदुल मैदान में ए.टी.के. फुटबॉल टीम रायपुर एवं एन एफ सी फुटबॉल क्लब बचेली जिला दंतेवाड़ा के मध्य होगा।

28 मार्च तक किरंदुल में यह प्रतियेागिता चलेगी। बचेली ने बाहर खेले कुल 7 मैच में से 6 मैच जीतकर अंकतालिका में 18 अंकों के साथ टॉप पर है। 

मैच के दौरान फुटबॉल संघ के आरके लाल, जॉन वेल्डन, रवि मंडल, किशन लाल, बबलू बहादुर,  अमित दीक्षित, सूरज , याकूब, राजू टामो, तुनाराम गिरी, देव सलाम,श्रीविकास मण्डल, प्रदीप प्रधान व अन्य का योगदान रहा। 


अन्य पोस्ट