दन्तेवाड़ा

आवारा मवेशियो के लिए चरवाहे की व्यवस्था ग्राम पंचायत बिजाम की पहल
27-Feb-2025 10:56 PM
आवारा मवेशियो के लिए चरवाहे की व्यवस्था ग्राम पंचायत बिजाम  की पहल

दंतेवाड़ा, 27 फरवरी। दंतेवाड़ा में एक ग्राम पंचायत ऐसी है, जहां पंचायत पंचायत द्वारा पशुओं की देखभाल हेतु चरवाहे की व्यवस्था की गई है। जिससे पशुओं द्वारा किसी किसान का नुकसान न हो।

जनपद पंचायत गीदम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिंजाम में ग्राम बैठक के दौरान सरपंच, पंच, सचिव, द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले आवारा घुमन्तु पशुओं की देखभाल हेतु चरवाहे की नियुक्ति की जाएगी। जो प्रतिदिन पशुओं को चराने की जिम्मेदारी लेगा। इसके अलावा ग्राम का कोई भी परिवार अपने मवेशियों को खुले में विचरण करने नहीं देंगे।

ग्राम पंचायत के इस सराहनीय फैसले से न केवल ग्रामीणों की फसल सुरक्षित रहेगी, साथ ही सडक़ यातायात भी प्रभावित नहीं होगा। क्योंकि अक्सर यह पाया गया है कि मार्गो में जहां तहां बैठने वाले मवेशियों के वजह से भी सडक़ दुर्घटनाएं होती रहती है।


अन्य पोस्ट