दन्तेवाड़ा

पुलिस में सेवा दे चुके सोमारू बने जिपं सदस्य मदाड़ी के सरपंच भी
25-Feb-2025 10:47 PM
 पुलिस में सेवा दे चुके सोमारू बने जिपं सदस्य मदाड़ी के सरपंच भी

दंतेवाड़ा, 25 फरवरी। दंतेवाड़ा जिला अंतर्गत हाल ही में संपन्न पंचायत चुनाव में एक प्रत्याशी द्वारा विशेष उपलब्धि हासिल की गई। जिससे उक्त प्रत्याशी के समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

दंतेवाड़ा पुलिस में जिला आरक्षी बल में सहायक उप निरीक्षक के पद में सेवा दे चुके सोमारू राम कड़ती द्वारा पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत मदाड़ी के सरपंच पद पर निर्वाचित हुए। उक्त प्रत्याशी द्वारा जिला पंचायत सदस्य हेतु चुनाव लड़ा गया था। उक्त चुनाव में भी सोमारू  ने विजय प्राप्त की। इस प्रकार से वे जिला पंचायत सदस्य भी निर्वाचित हो गये। एक ही प्रत्याशी द्वारा दो पदों में निर्वाचित होना दंतेवाड़ा के इतिहास में अभूतपूर्व उपलब्धि है। यह संबंधित प्रत्याशी की लोकप्रियता को इंगित करता है।

गजब का आत्म विश्वास

उक्त प्रत्याशी द्वारा गजब का आत्मविश्वास प्रदर्शित किया गया। शासकीय सेवा को दांव पर लगाकर राजनीति का रास्ता अख्तियार किया गया। जिसमें उसे पूर्ण सफलता हासिल की। विजयी प्रत्याशी द्वारा समर्थकों के साथ माता दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया गया।


अन्य पोस्ट