दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली में राजभाषा तकनीकी सेमिनार
24-Feb-2025 10:50 PM
एनएमडीसी बचेली में राजभाषा तकनीकी सेमिनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 24 फरवरी। एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली कॉम्प्लेक्स में राजभाषा तकनीकी सेमिनार का आयोजन सोमवार को संपन्न हुआ। बचेली परियोजना प्रमुख बी. वेंकटेश्वरलु के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस निगम स्तरीय राजभाषा तकनीकी सेमिनार में एनएमडीसी की विभिन्न परियोजनाओं से प्रतिभागी उपस्थित रहे।

 इस अवसर पर बचेली प्रतिबिंब पत्रिका का विमोचन किया गया। परियोजना द्वारा निर्धारित दो तकनीकी विषयों पर आयोजित किए गए इस राजभाषा सेमिनार में कुल 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी. वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए इस आयोजन को राजभाषा के साथ-साथ तकनीकी क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण आयोजन बताया।

कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में महेश नायर, महाप्रबंधक कार्मिक सह सर्वकार्यभारी अधिकारी (राजभाषा) ने मुख्य अतिथि व विभिन्न परियोजनाओं से पधारे आलेखदाताओं का स्वागत करते हुए पूर्व के वर्षों में आयोजित तकनीकी सेमिनारों की जानकारी दी।

धन्यवाद ज्ञापन सौरभ कुमार, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने एवं कार्यक्रम संचालन सौरभ चढ़ार, सहायक प्रबंधक (राजभाषा) ने किया। इस कार्यक्रम में पी. रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), विभिन्न विभागाध्यक्षों एवं यूनियनों के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 


अन्य पोस्ट