दन्तेवाड़ा

केन्द्रीय विद्यालय बचेली में स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन
24-Feb-2025 9:36 AM
केन्द्रीय विद्यालय बचेली में स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 23 फरवरी। केन्द्रीय विद्यालय बचेली में 21 फरवरी को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं एनएमडीसी बचेली के कार्यकारी निदेशक बी. वेंकटेश्वरलु के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ महेश नायर, जीएम (कार्मिक), एनएमडीसी बचेली , विद्यालय प्राचार्य  शेर सिंह राजपूत तथा वीएमसी के अन्य सम्मानित सदस्य भी उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय बचेली के प्राथमिक विभाग में आयोजित किया गया। प्राथमिक विभाग के नन्हे बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि का गीत द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन रहा, विद्यालय के प्राचार्य श्री शेर सिंह राजपूत ने कहा कि एनएमडीसी द्वारा दिए गए यह 12 इंटरएक्टिव बोर्ड शिक्षण-प्रशिक्षण प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और रोचक बनाएंगी। इस पहल से इस डिजिटल युग में छात्रों को सीखने के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। मुख्य अतिथि के द्वारा कहा गया कि आने वाले एक वर्ष के अंदर 20 अन्य कक्षाओं को स्मार्ट कक्षा बनाने का प्रयास किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) में छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए स्कूल और छात्रों को बधाई दी।

अंत में उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरन्तर प्रयास करते रहेंगे।


अन्य पोस्ट