दन्तेवाड़ा

कुआकोंडा में 70 फीसदी से अधिक मतदान
24-Feb-2025 9:34 AM
कुआकोंडा में 70 फीसदी से अधिक मतदान

दंतेवाड़ा, 23 फरवरी। पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में रविवार को दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत अनेक मतदान केंद्रों में शाम 5 बजे तक वोटिंग जारी थी। इनमें ग्राम पंचायत मैलावाड़ा, हितावर और कुआकोंडा के मतदान केंद्र शामिल थे। उक्त मतदान केंद्रों में बंपर वोटिंग की गई।  अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विकासखंड अंतर्गत 70 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया। अंतिम आंकड़ों की प्रतीक्षा की जा रही थी। देर रात तक अंतिम आंकड़े मिलने की संभावना है।

 


अन्य पोस्ट