दन्तेवाड़ा

दो दिनी वार्षिकोत्सव, नन्हे कदमों ने लगाई दौड़
24-Feb-2025 9:26 AM
दो दिनी वार्षिकोत्सव, नन्हे कदमों ने लगाई दौड़

बच्चो संग पालकों ने भी खेलकूद में लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 23 फरवरी। शुक्रवार व शनिवार को पुराना मार्किट स्थित माई किड्ज़ नर्सरी स्कूल में दो दिवसीय  वार्षिकोत्सव  धूमधाम से मनाया गया ।  कार्यक्रम के तहत बच्चों के खेलकूद में रनिंग रेस, वेजिटेबल पिकिंग रेस, बॉल पिकिंग रेस, कैप रेस सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

 दूसरे दिन शनिवार को बच्चों ने मनमोहक रंगारंग प्रस्तुति दी । वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चो के पालको के लिए भी रस्साकशी, रनिंग रेस, म्यूजिकल चेयर, सुईधागा रेस जैसे विभिन्न खेलकूद का आयोजन रखा गया जिसमें पालकों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया । सभी पालकों ने आयोजन में भाग लेते हुए खासा उत्साह दिखाया ।

 विजेता-उपविजेताओं को अतिथि के रूप में  नगर निरिक्षिक मधुनाथ ध्रुव,  वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा, जिला बैडमिंटन संघ सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती मौजूद रहे और विजेता बच्चों और पालको को आकर्षक  पुरस्कार वितरित किया। साथ ही सभी पालकों व अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्कूल की प्राचार्य शेरीन वर्मा व स्कुल स्टाफ द्वारा छोटे छोटे बच्चों को अनुशासित रखकर उनके मानसिक और शारीरिक विकास को स्नेहपूर्ण तरीके से बढ़ाने के लिए आभार व  शुभकामनाएं दी ।


अन्य पोस्ट