दन्तेवाड़ा

शराबी वाहन चालक को भेजा जेल
22-Feb-2025 3:07 PM
शराबी वाहन चालक को भेजा जेल

दंतेवाड़ा, 22 फरवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा विगत माह सडक़ सुरक्षा माह के रूप में मनाया गया था। इसके उपरांत जिला मुख्यालय में चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान 45 मामलों में 41 हजार रुपये का समन शुल्क अर्जित किया गया। पुलिस द्वारा विशेष रूप से स्कूली वैन, बस और ऑटो की सघन जांच की जा रही है। जिससे सडक़ हादसों में कमी लाई जा सके। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा वाहन चालक की ब्रेथ एनालाइजर द्वारा जांच की गई। जिसमें चालक द्वारा सहयोग नहीं किया गया। इसके उपरांत पुलिस द्वारा सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कर आरोपी वाहन चालक को जेल भेज दिया गया। वहीं उस पर 10 हजार रुपये अर्थदंड भी आरोपित किया गया। पुलिस द्वारा स्कूटी से स्कूल आने वाले बच्चों के परिजनों को चेतावनी दी गई, वहीं सडक़ सुरक्षा हेतु नियमों का पालन करने की अपील की गई। इस दौरान यातायात प्रभारी संजय यादव सहित जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
 


अन्य पोस्ट