दन्तेवाड़ा

यूपी बिहार सांस्कृतिक समिति का वार्षिक मिलन समारोह
22-Feb-2025 2:35 PM
यूपी बिहार सांस्कृतिक समिति का वार्षिक मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 22 फरवरी।
उत्तरप्रदेश बिहार संास्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति बचेली द्वारा गत दिनों वार्षिक मिलन समारोह का समिति भवन में हर्षोल्लास के साथ आयेाजन किया गया। इस अवसर पर समाज की महिलाओं व बच्चों के पांरपरिक गीतों ने लोगों का मनमोह लिया। 

इस कार्यक्रम में एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। साथ ही कार्मिक उपमहाप्रबंधक एम तिरूपति राव, एसकेएमएस अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद, बचेली पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजू जायसवाल, पार्षद सतीश प्रेमचंदानी, वरिष्ठ पत्रकार दुर्जन सिंह, जितेन्द्र चौधरी, डूंगरमल सोनी की मौजूदगी रही। 

शुभारंभ मुख्य व अन्य अतिथियों के द्वारा रामलला के छायाचित्र पर माल्र्यापण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। समाज के अध्यक्ष एके बंसल ने स्वागत भाषण में समाज के द्वारा मनाये जाने वाले सभी त्यौहारों के बोर में जानकारी साझा की। तत्पश्चात सभी अतिथियों को स्मृति चिंह व शाल भेंटकर स्वागत किया गया। 

नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष राजू जायसवाल ने निर्वाचन के बाद समाज के द्वारा मंच पर सम्मानित करने पर गौरवान्वित महसूस होने की बात कही। उन्होंने कहा कि मैं भी इस समाज का एक सदस्य हूं, और आगे भी समाज को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाउंगा।

वार्ड क्रमांक 13 के नवनिर्वाचित पार्षद सतीश प्रेमचंदानी ने कहा- मुझे समाज के द्वारा सम्मान दिया गया, इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और समाज के सभी कार्यक्रमों में मैं पहले भी आता रहा हूं। यह सामाजिक भवन भी वार्ड नंबर 13 में होने के कारण इसके विकास का दायित्व भी मेरे ऊपर आता है। इसके विकास के लिए मैं भरसक प्रयास करूंगा।

एसकेएमएस यूनियन के अध्यक्ष  जागेश्वर प्रसाद के द्वारा एनएमडीसी के उत्पादन लक्ष्य को पूरा कर क्षेत्र के समग्र विकास की बात कही गई एवं समाज को उनके सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

मुख्य अतिथि  बी. वेंकटेश्वरलू ने कहा कि उत्तरप्रदेश एवं बिहार दो अलग राज्य होने के बाद भी दोनों राज्यों के लोगों में आपसी भाईचारा एवं स्नेह देखने को मिलता है। उन्होंने कहा-अपने समाज के सदस्यों के अलावा अन्य समाज के भी पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम आमंत्रित करना यह दर्शाता है कि यह समाज अपनी संस्कृति को सभी के साथ साझा करते हुए सभी को लेकर आगे बढऩे की कामना करता है। 

कार्यक्रम की समाप्ति पर समाज के सचिव सुखबीर सिंह चौहान के द्वारा सभी मौजूद अतिथियों  को समाज की तरफ से कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

इसके पश्चात सभी अतिथियों एवं समाज के सभी सदस्यों के लिए रात्रि भोज की व्यवस्था की गई थी, जिसका सभी ने आनंद उठाया।
 


अन्य पोस्ट