दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 फरवरी। दंतेवाड़ा में स्कूली वैन द्वारा स्कूटी चालक को टक्कर मारी गई थी। जिससे स्कूटी सवार महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में मामला पंजीबद्ध किया गया था। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा वाहन चालक को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी की मुताबिक मंगलवार को स्कूली वैन सीजी - 10 बीएल - 9558 के वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाया गया। इसके फलस्वरुप वैन द्वारा स्कूटी को चितालंका स्थित मिनी स्टेडियम के समीप टक्कर मारी गई। इसके उपरांत वैन डिवाइडर से टकरा गई।
इस हादसे में स्कूली छात्र-छात्राओं को चोटें आई थी। वहीं स्कूटी सवार अनुराधा पटेल भी इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। उक्त महिला को बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज डिमरापाल ले जाया गया था। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देश पर इस मामले में तत्परतापूर्वक कार्रवाई की गई। स्कूली वैन चालक कमल सोनानी निवासी हुडको कॉलोनी दंतेवाड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।