दन्तेवाड़ा

सिपाही ने की खुदकुशी
19-Feb-2025 9:59 PM
सिपाही ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 19 फरवरी। दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना अंतर्गत ग्राम गढ़मिरी में आरक्षक द्वारा खुदकुशी का मामला बुधवार को सामने आया है।

थाना प्रभारी कुआकोंडा श्री लहरे के मुताबिक आरक्षक महेश मडक़ामी विगत रात्रि अपने घर पहुंचा। उसने अपनी मां से शराब मांग कर पिया। इस दौरान उसके पिता भी साथ में थे। इसके उपरांत वह उल्टी करने लगा। जिससे परिजनों को संदेह हुआ। उसके पास ही जहर की डिब्बी पाई आई। जिसके सेवन से आरक्षक की मौत हुई।

थाना प्रभारी के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक पुलिस लाइन कारली में पदस्थ था। वह लंबे समय से गैरहाजिर चल रहा था। इसके फलस्वरुप मानसिक रूप से परेशान था। आत्महत्या की वजह उक्त मानसिक परेशानी हो सकती है।


अन्य पोस्ट