दन्तेवाड़ा

बचेली, 19 फरवरी। नगर पालिका बचेली के वार्ड 13 के नवनिर्वाचित पार्षद सतीश प्रेमचंदानी ने सोमवार को नगर व वार्ड की सुख शांति के लिए मेन मार्केट के शॉपिंग सेंटर परिसर में सामूहिक सुंदरकंाड पाठ का आयोजन कराया। संगीतमय सुंदरकांड के पाठ से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। स्थानीय कलाकारों कुशल साहू, आनंद पांडे, खिलेश्वर हनुमान, शत्रुघ्न देवांगन, हेमंत मंडावी, पंडित राजन तिवारी, मोहित द्वारा हारमोनियम, मंजीरा, ढोलक की धुन पर प्रस्तुति दी, जिसमें उपस्थित श्रद्वालु भक्तिरस में डूब गये।
सतीश ने कहा कि सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के पाठ से चारों ओर का वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि होती है और इस तरह के भक्ति के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। पाठ की प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को सतीश प्रेमचंदानी एवं उनकी पत्नी ऋ धि प्रेमचंदानी ने सम्मानित भी किया। अंत में सभी श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।