दन्तेवाड़ा

मतदाता जागरूकता अभियान, ईवीएम का प्रदर्शन कर दी जानकारी
02-Feb-2025 10:02 PM
मतदाता जागरूकता अभियान, ईवीएम का प्रदर्शन कर दी जानकारी

 मतदाताओ की शंकाओं व जिज्ञासाओं का भी समाधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 2 फरवरी। छग राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय चुनाव के तहत अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान में सहभागिता निभाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नगर पािलका बड़े बचेली में मतदाता जागरूकता अभियान (जाबो कार्यक्रम ) चलाया जा रहा है।

नगर के सभी 18 वार्डों में ईव्हीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए अभिप्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान मतदाताओं को ईव्हीएम में वोट देने की प्रक्रिया के बारे में भी अवगत कराया जा रहा। ईवीएम के संचालन एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी आम नागरिकों को डेमोस्ट्रेशन के जरिए दी जा रही है, साथ ही उनकी शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जा रहा है।

मुख्य नगर पािलका अधिकारी पीटीएम कृष्णाराव ने  बताया कि 22 जनवरी से 2 फरवरी तक पालिका बचेली में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें 1426 वार्ड वासी मतदाता उपस्थित रहे। अगले चरण में आगामी 6 फरवरी तक यह जागरूकता कार्यक्रम चलेगा।

 3 फरवरी को वार्ड 13,14, 16 में 4 फरवरी को वार्ड 10, 11,12 में 5 को वार्ड 7, 8, 9 एवं 6 फरवरी को 15, 17, 18 में मतदाताओं को ईवीएम मशीन से वोटिंग करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।


अन्य पोस्ट