दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने चुनाव प्रशिक्षण का लिया जायजा
01-Feb-2025 2:27 PM
कलेक्टर ने चुनाव प्रशिक्षण  का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा,1 फरवरी।
त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने जिला मुख्यालय के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण का  गुरुवार को निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मतदान सम्बन्धी प्रत्येक बारीकियों की पूरी जानकारी होना जरूरी है। इस दिशा में मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारी मतदान प्रक्रिया के बारे में गम्भीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें।    

इस प्रथम प्रशिक्षण में पावर पॉइंट के माध्यम से मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों सहित मतदान अधिकारी-एक को मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया सम्बन्धी प्रशिक्षण के साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतपत्र एवं मत पेटी के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी। कलेक्टर ने मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। इस हेतु निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन को सम्पन्न कराना  सभी अधिकारी-कर्मचारियों की जिम्मेदारी है। 

इस दिशा में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक आदर्श आचरण संहिता का पालन करें अन्यथा संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए सेक्टर अधिकारियों की एक अन्य बैठक शीघ्र ही आयोजित होगी। इस दौरान प्रेक्षक अरविन्द शर्मा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट