दन्तेवाड़ा

बचेली पालिकाध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदर, 2 निर्दलीय भी
29-Jan-2025 9:56 PM
बचेली पालिकाध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदर, 2 निर्दलीय भी

सीपीआई से दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, 31 को नाम वापसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 29 जनवरी। नगर पालिका बचेली के अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशियों ने नामाकंन भरा है। जिसमेें भारतीय जनता पार्टी से राजू जायसवाल, भारतीय राष्ट्ीय कांग्रेस पूजा साव है। वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से दो उम्मीदवारों नरेन्द्र कुमार सोनी, सत्यप्रकाश कुशवाह है।

वहीं दो निर्दलीय उम्मीदवार सज्जनराम दीवान व लक्ष्मण कुमार भी मैदान में हंै। 31 जनवरी को होगी वापसी। जानकारी के अनुसार सीपीआई के दो में से एक की नाम वापसी 31 को होगी।

18 वार्डों के लिए 52 प्रत्याशी, 6 निर्दलीय

न्गर पालिका बचेली के अंतर्गत 18 वार्ड है जिसमे कुल 52 प्रत्याशियो ने नामांकन भरा है। जानकारी के अनुसार इनमें वार्ड क्रं. 1,3 ,9, 10, 15, 17 में निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कई वार्डो मे अपनी उम्मीदवार नहीं उतारे है। सीपीआई के 9 प्रत्याशी है। वार्ड 6 में कंाग्रेस से दो उम्मीदवारों उस्मान खान व कुमार स्वामी झाड़ी ने नामांकन भरा है। 31 जनवरी को नाम वापसी की तिथि के बाद निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित होगी।


अन्य पोस्ट