दन्तेवाड़ा

चुनाव के लिए कण्ट्रोल रूम स्थापित
29-Jan-2025 9:55 PM
चुनाव के लिए कण्ट्रोल रूम स्थापित

बचेली, 29 जनवरी। नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पालिका परिषद बड़े बचेली कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत कार्यालय बचेली में दर्ज करा सकते हंै, जिसके लिए कर्मचारियों की नियुक्ति कर उनको  कॉल  कर शिकायत की व्यवस्था की गई है।

कर्मचारियों में पूरनबती ठाकुर, रूखसाना खान, सपना नाग, ज्योति मंडल, जगदीश बघेल, हिडमा हंै। 24 घंटे तीन पालियों में कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।


अन्य पोस्ट