दन्तेवाड़ा
जिला अस्पताल को मिली दो एंबुलेंस, विधायक ने दिखाई झंडी
20-Jan-2025 11:20 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 जनवरी। जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) मद से प्राप्त एंबुलेंस का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर, दंतेवाड़ा में विधायक चैतराम अटामी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जिला अस्पताल को दो एंबुलेंस प्रदान की गई हैं, जिससे जिलेवासियों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
विधायक ने कहा कि यह एंबुलेंस दूर-दराज के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी और समय पर उपचार हेतु उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने में मददगार होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यक्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजय रामटेके और सिविल सर्जन, अभय तोमर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे