दन्तेवाड़ा

कोर्रा ने माडियारास को हराया, जवानों संग ग्रामीण भी हुए शामिल
बचेली, 19 जनवरी। सीआरपीएफ बटालियन 230 नेरली में जवानों व ग्रामीणों के मिलकर बनी टीम के बीच एक क्रिकेट मैच का आयेाजन किया गया।
सीआरपीएफ कैंप कोर्रा व मडिय़ारास की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें मडिय़ारास ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और कोर्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 99 रन बनाए। उसके बाद लक्ष्य का पीछा करते उतरी मडिय़ारास की टीम 91 रन ही बना सकी और कोर्रा की टीम ने 8 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम किया।
जवानों व ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाने सीआरपीएफ 230 वाहिनी के द्वितीय कमान अश्विनी परमार व सहायक कमान अधिकारी घनश्याम मौजूद रहे। इस रोमांचक क्रिकेट मैच का ग्रामीणों व सीआरपीएफ के जवानों ने आनंद लिया।
ज्ञात हो कि सुरक्षाबलों व ग्रामीणों के बीच मित्रता सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कैंप में समय-समय खेलकूद व अन्य क्रियाकलापों के ग्रामीणों के साथ मिलकर किया जाता है।