दन्तेवाड़ा

आलनार में हर घर जल
16-Jan-2025 9:40 PM
आलनार में हर घर जल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 16 जनवरी। दंतेवाड़ा में हर घर जल योजना के क्रियान्वयन से नारी शक्ति के श्रम और समय की बचत हो रही है। केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिकों को उनके घरों में शुद्ध पेयजल एवं निस्तार के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर उनके स्वास्थ्य सुरक्षा एवं समय और श्रम की बचत के लिए शुरू की गई ‘‘हर घर जल योजना‘‘ बस्तर संभाग के आकांक्षी जिला दंतेवाड़ा के दूरस्थ ग्रामों के लिए संजीवनी साबित हो रही है।

  यह योजना जिले के दुर्गम एवं दूरस्थ क्षेत्रों में बसे ग्रामीण परिवारों के लिए संजीवनी संज्ञा इसलिए दी जा रही क्योंकि यहां के निवासियों को पेयजल एवं निस्तार हेतु पानी के लिए हैंडपंप, कुआं, तालाब आदि पर निर्भर रहना पड़ता था। इस परिप्रेक्ष्य में जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र विकासखंड गीदम के ग्राम पंचायत आलनार के ग्रामीणों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है।

 इस योजना के शुरू होने से ग्राम पंचायत आलनार के ग्रामीणों को अब पानी के प्रबंधन के लिए आपाधापी से मुक्ति मिली है। अब हर घर आंगन में उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने के साथ उनके श्रम की बचत हो रही है।

 इस संबंध में ग्रामीणों का मत है कि बाहर से पेयजल के लिए प्रबंध किए जाने वाले पानी से जल जनित बीमारियों का खतरा भी रहता था। इसके अलावा गांव के महिलाओं और बच्चों पानी लाने के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता था। कार्य में सबसे ज्यादा परेशानी हमारे घर की महिलाओं को होती थी लेकिन अब जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हमारे गांव के सभी घरों में पानी पहुंच जाने से ग्राम वासियों के लिए बहुत बड़ी समस्या का निदान हुआ है।

जिला प्रशासन द्वारा भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को हर ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता से क्रियान्वित किया जा रहा है। इस क्रम जल जीवन मिशन योजना में विगत दिवस ग्राम पंचायत आलनार के सभी घरों के नलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु ‘‘हर घर जल‘‘ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।


अन्य पोस्ट