दन्तेवाड़ा
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 जनवरी। दंतेवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत तुड़पारास में जन समस्या निवारण शिविर का गुरुवार को आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों द्वारा 44 आवेदन दिए गए।
इस अवसर पर विधायक चैतराम अटामी ने जन समस्याओं के समाधान के लिए शिविर के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पहल प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास है ताकि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर शासकीय कार्यालयों में अनावश्यक भाग दौड़ न करना पड़े। राज्य शासन की इसी मंशानुरूप लक्ष्य को हासिल करने के लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पूर्ण किए जाने वाले आवेदनों और मांगों का समाधान के लिए स्थानीय अनुदान की मदद से पूरे किए जाएंगे और राज्य शासन स्तर से संबंध रखने वाले मांगों के लिए प्रस्ताव संबंधित मंत्रालयों को प्रेषित किए जाएंगे। अत: ग्राम तुड़पारास के अलावा इसके आस पास के सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजन नि:संकोच व्यक्तिगत अथवा सामुदायिक आवेदन पत्रों को विभागों के समक्ष प्रस्तुत करें। इसका संतोषजनक निदान अवश्य निकाला जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, की जानकारी दी और उपस्थित आमजन को इनसे होने वाले लाभों से अवगत कराया।
बच्चों को मिले जाति प्रमाण पत्र
शिविर में 16 बच्चों को दीपिका तामो, कमला तामो, रोमा भवानी, चांदनी तामो, सेवन तामो, आयुषी ओयामी, दिनेश ओयामी, अविनाश ओयामी, निखलेश कर्मा, मौसम ओयामी, शिवानी कर्मा, बबीता भोगामी, सोनिया भोगामी, धांसू भोगामी, ममता मरकाम, प्रिया मरकाम को विधायक द्वारा जाति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। शिविर में कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए थे। शिविर स्थल में विभागों के अधिकारियों द्वारा द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों से लाभान्वित होने की अपील की गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जयदयाल नागेश और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे