दन्तेवाड़ा
.jpg)
दंतेवाड़ा, 9 जनवरी। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने मार्च फागुन (मड़ई मेला) की तैयारियों की समीक्षा की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने मेले के दौरान ठहरने की उचित व्यवस्था, शेड निर्माण, शौचालय और पानी की उपलब्धता, नियमित साफ-सफाई, रास्तों की मरम्मत और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कलेक्टर ने भैरमबाबा मंदिर परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि मेले में पधारने वाले ग्राम देवी-देवताओं और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा, उन्होंने मेला क्षेत्र में लगाए जाने वाले अस्थाई मनिहारी दुकानों के साथ-साथ अन्य दुकानों के लिए उचित स्थान चिन्हित करने को भी कहा। ताकि मेला व्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात प्रबंधन और अन्य आवश्यक इंतजाम भी समय पर पूरे करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रधान जिया हरेंद्र नाथ, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे और एसडीएम अभिषेक तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।