दन्तेवाड़ा

450 स्थानीय शिक्षकों की नियुक्ति
07-Jan-2025 10:46 PM
450 स्थानीय शिक्षकों की नियुक्ति

दंतेवाड़ा, 7 जनवरी। दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग में 4 सौ 50 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई।

जिला शिक्षा अधिकारी एस के अम्बष्ट नें जानकारी में बताया कि शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी हो रही थी। जिससे विद्यालयों में अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा था। इस समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल की गई। इसके अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की गई। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के दौरान में स्थानीय भर्ती का विशेष ध्यान रखा गया।

 शत - प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को नियुक्ति प्रदान की गई। जिससे सचिन ट्रांसफार्मर शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की कमी दूर हो सकी। इसका लाभ स्थानीय युवक और युवतियों को मिला।


अन्य पोस्ट