दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 जनवरी। दंतेवाड़ा में गीदम से जय स्तंभ चौक तक राष्ट्रीय राजमार्ग मरम्मत के अभाव में हादसों का बिंदु बन चुका है। जिससे वाहन चालकों को समस्या से जूझना पड़ रहा है।
कारली में उखड़ी सडक़
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा करीब 1 वर्ष पूर्व डामरीकरण कार्य कराया गया था। आनन - फानन में किये डामरीकरण के फलस्वरुप ग्राम कारली स्थित टाटा मोटर्स शोरूम के विपरीत सडक़ का लंबा हिस्सा उखड़ चुका है। इसी क्रम में उक्त बिंदु पर सडक़ उबड़-खाबड़ हो चुकी है। जिससे वाहन चालकों को समस्या से दो- चार होना पड़ रहा है। विशेष रूप से इस स्थल से गुजरते हुए दो पहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसके मद्देनजर विभाग द्वारा द्वारा त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता है। जिससे हादसे की आशंका को समाप्त किया जा सके।
होगी मरम्मत - कार्यपालन अभियंता
इस गंभीर मुद्दे पर कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग बस्तर, आर के गुरु ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि विभाग को सडक़ के जर्जर होने की जानकारी मिली है। कारली में सडक़ के जर्जर भाग की मरम्मत कराई जाएगी। जिससे वाहनों का आवागमन सुगम हो सके।