दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 7 जनवरी। राजस्थान के जयपुर में होने वाले नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीम रवाना हो चुकी है। इस टीम में दंतेवाड़ा जिला के लौह नगरी बचेली के शेख शादाब भी शामिल है। कुल 14 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है, जिसमें बस्तर संभाग से एकलौते खिलाड़ी है, जो प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वर्तमान में शादाब एनएमडीसी बचेली परियोजना के डोजर विभाग में कार्यरत है। किरंदुल निवासी शादाब के पिता शेख गौश एक छोटी से डेयरी फॉर्म चलाते हंै। किरंदुल डीएवी में स्कूली शिक्षा पूरी की, कद ऊंचा होने के कारण कक्षा 10वीं से ही वॉलीबॉल खेल में रूचि लेने लगे।
6 फुट 3 इंच के शादाब दो बार जूनियर नेशनल खेल चुके हैं। शादाब का सीनियर नेशनल के लिए चयन गत दिनों रायपुर कैंप में हुआ था। बेटे की सफलता से परिवार में हर्ष का माहौल है। इस चयन से नगर ही नहीं जिला को गौरवान्वित किया है। लोगों ने उनके अच्छे प्रदर्शन व उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी है। शादाब भविष्य में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं।