दन्तेवाड़ा

शहादत को नमन: गुरुद्वारा बचेली में वीर बाल दिवस
27-Dec-2024 9:51 PM
शहादत को नमन: गुरुद्वारा बचेली में वीर बाल दिवस

नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन ने साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 27 दिसंबर। गुरुद्वारा गुरूसिंघ सभा बचेली में वीर बाल दिवस के अवसर पर 26 दिंसबर, गुरूवार को नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन द्वारा साहिबजादों की शहादत को नमन किया गया। बाबा जोरावर व बाबा फतेह सिंह के छायाचित्र पर माल्र्यापण कर दीप प्रज्जवलित करते हुए उनके बलिदान को याद किया एवं सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के डीएम सोनी एवं सुखविंदर सिंह द्वारा साहिबजादों की वीरता और बलिदान के बारे में उपस्थित सभी लोगों को बताया गया कि कैसे मुगल शासकों द्वारा धर्म परिवर्तन के नाम पर इन वीर योद्धाओं को प्रताडि़त किया गया एवं दुनिया के सबसे छोटे वीर बलिदानी सपूतों को जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया। गुरु गोबिंद सिंह के दो छोटे साहिबजादों जोरावर सिंह व फतेह सिंह को कैद कर इस्लाम कबूलने करने को कहा, लेकिन दोनों धर्म परिवर्तन से इंकार करने पर दोनों दीवारों में चुनवा दिया।

इन्हीं के बलिदान की याद में पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 से घोषणा के बाद से वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है।

 इस मौके पर गुरुद्वारे के प्रमुख द्वारा अरदास की गई एवं सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन से पुष्पा वर्मा, अनुसुइया भोपले एवं अन्य सदस्य, सिख संप्रदाय के लोग भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट