दन्तेवाड़ा

राज्य स्तर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में बचेली के खिलाडिय़ों ने जीते मेडल
27-Dec-2024 2:37 PM
राज्य स्तर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में बचेली के खिलाडिय़ों ने जीते मेडल

बचेली, 27 दिसंबर। छत्तीसगढ़  राज्य पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में बचेली नगर के खिलाडिय़ों ने उत्साहजनक प्रदर्शन किया। 9वीं सब जूनियर, सीनियर, बालक बालिका चैंपियनशिप का आयेाजन अग्रसेन भवन अमरपुर रोड पेंड्रा में आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश के 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कोच नंदकिशोर साहू के नेतृत्व में  जिला दंतेवाड़ा के बचेली नगर के 4 खिलाडिय़ों ने भी भाग लिया। जिनमें चारों खिलाडिय़ों ने अपना स्थान भी बनाया। 76 किग्रा सीनियर वर्ग में क्षिप्रा विश्वास ने 233 किलो वनज उठाकर स्वर्ण व कांस्य पदक जीता। वहीं रिया दास 69 किलो सब जूनियर वर्ग में 170 किलो उठाकर स्वर्ण पदक, 74 किलो सब जूनियर वर्ग में अमन सिंह दाउ ने सिंगल डेडलिफ्ट 130 किलो उठाकर कांस्य पदक एवं अक्षत कुमार साहू ने 235 किलो उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।  खिलाडिय़ों का प्रदर्शन जिला समेत बचेली नगर व परियोजना के लिए बहुत गौरवशाली क्षण है। सभी खिलाडिय़ों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट