दन्तेवाड़ा

सरपंच - पंचों का आरक्षण 28 को
24-Dec-2024 2:23 PM
सरपंच - पंचों का आरक्षण 28 को

 दंतेवाड़ा, 24 दिसंबर। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993, छत्तीसगढ़ (उपसरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के अनुषांगिक प्रावधानों के तारतम्य में एतद्द्वारा सर्वसाधारण की जानकारी के लिए सूचित किया गया है कि कलेक्टर जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा द्वारा जिले के जिला पंचायतों के ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आवंटन, आरक्षण के लिए नियमानुसार कार्यवाही के प्रयोजन हेतु जिला कलेक्टर कार्यालय डंकनी सभा कक्ष दंतेवाड़ा में 28 दिसंबर (दिन-शनिवार) निश्चित किया गया है। उक्त कार्यवाही प्रारंभ का समय प्रात: 10 बजे तय किया गया है।


अन्य पोस्ट