दन्तेवाड़ा

चिकपाल शिविर में 38 मामले निपटे
23-Dec-2024 10:10 PM
चिकपाल शिविर में 38 मामले निपटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 23 दिसंबर। जनपद पंचायत कटेकल्याण के ग्राम पंचायत चिकपाल में सुशासन सप्ताह अंतर्गत सरकार गठन के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन की योजनाओं और उससे लाभान्वित होने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए गए।

 विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अपने विभागों के योजनाओं की जानकारी स्थानीय बोली के माध्यम से दी गई। और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ उठाने का आग्रह किया गया।

इस जन समस्या निवारण शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर आवास, सडक़, पुलिया, भूमि समतलीकरण, तार बाड़ी इत्यादि की माँग एवं समस्या के निराकरण हेतु आवेदन जमा किये गए। शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 203 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 38 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

इस दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों हेतु अनेक सामूहिक गतिविधियां एवं पारंपरिक खेल आयोजन भी रखा गया था। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


अन्य पोस्ट