दन्तेवाड़ा

मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना : 20 जनवरी तक करें आवेदन
22-Dec-2024 9:51 PM
मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना : 20 जनवरी तक करें आवेदन

दंतेवाड़ा, 22 दिसंबर। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रदेश के आदिवासी उप योजना क्षेत्र तथा नक्सल पीडि़त प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों के उत्कृष्ट एवं स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं (इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं सी.ए.सी.एस.क्लैट तया एनडीए) में सफल होने हेतु सघन तैयारी कराई जाती है।

इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य में प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किये गये है। इस संबंध में अधीनस्थ विकासखण्ड स्तर, शासकीय, अर्द्धशासकीय, केन्द्रीय विद्यालय, डी.ए.व्ही., शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल, माध्यमिक शाला स्तर के शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्राक्चयन परीक्षा में शामिल कराने एवं नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार के बच्चों को संस्था में सीधे प्रवेश देने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अंतर्गत नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार को संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 19 दिसंबर से 20 जनवरी 2025, का निर्धारित की गई है। ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार 21 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक, जिला स्तर पर दस्तावेजों की परीक्षण 28 जनवरी से 7 फरवरी 2025 तक, किया जाएगा।


अन्य पोस्ट