दन्तेवाड़ा

मंडल व्रत पूजा के 33वें दिन अयप्पा मंदिर में महाअन्नदान
21-Dec-2024 10:01 PM
मंडल व्रत पूजा के 33वें दिन अयप्पा मंदिर में महाअन्नदान

बचेली, 21 दिसंबर। नगर के अयप्पा मंदिर में चल रहे मंडल व्रत पूजा के 33वें दिन महाअन्नदान का आयेाजन किया गया।

एनएमडीसी बचेली के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु एवं तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता वेंकटश्वर्लु, महाप्रबंधक उत्पादन पी रामययन, उपमहाप्रबंधक सामाग्री पी. श्रीधरन द्वारा मंदिर के प्रांगण में स्थित भगवान अयप्पा के छायाचित्र के सामने दीप्रज्जवलन कर किया गया।  तत्पश्चात मंदिर के गर्भगृह में भगवान अयप्पा का दर्शन किये एवं मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरो में जाकर देवी देवताओं के दर्शन उपरांत महाअन्नदान में शामिल हुए।

यह 41 दिवसीय मंडल व्रत पूजा की शुरूआत गत 16 नवंबर से हुआ है। प्रतिदिन पूजा सुबह 5.45 से 7 बजे तक एवं शाम को 6.45 से 8 बजे तक होती है। इस महाअन्नदान में नगर के सभी भक्तगण हजारों की संख्या में शामिल हुए। पिछले 38 वर्षो से मंदिर में मंडल व्रत पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

शनिवार व सोमवार को विशेष पूजा की जाती है। मंडल व्रत पूजा का समापन 26 दिसंबर को होगा।


अन्य पोस्ट