दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 21 दिसंबर। दंतेवाड़ा में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी से किसान मालामाल हो रहे हैं। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य में 15 उपार्जन केन्द्रों में 1867 कृषकों ने अब तक कुल 50,906.80 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर बेचा है।
इसके अतिरिक्त, 960 क्विंटल धान का उठाव भी किया जा चुका है। साथ ही दंतेवाड़ा में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है, जहां प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
ज्ञात हो कि कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जिले के 15 उपार्जन केंद्रों में व्यवस्थाएं पुख्ता की गई हैं ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो। अब तक 1,867 किसानों को माइक्रो एटीएम के जरिए 10,000 रुपये तक का नगद भुगतान दिया जा रहा है।
साथ ही, उपार्जन केंद्रों में खाली बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी हो रही है, जिससे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल रहा है।