दन्तेवाड़ा

स्वास्थ्य शिविर का सैकड़ों ने लिया लाभ
21-Dec-2024 1:55 PM
स्वास्थ्य शिविर का सैकड़ों ने लिया लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा जिले में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जिले के निवासियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और समुदाय की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाना था। 

इस शिविर में दंत रोग, गैर-संचारी रोग, अस्थि रोग, चर्म रोग, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, नेत्र रोग, नाक-कान-गला रोग, सिकल सेल जांच, हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड ग्रुप जांच, वयोवृद्ध सेवाएं और नशा मुक्ति परामर्श सेवाएं देने के साथ स्वास्थ्य शिविर में कुल 130 पुरुषों और 103 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. विजय कर्मा,मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. देश दीपक, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन सिंह,नेत्र रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय भुवन खुर्रे एवं मीडिया अधिकारी बी. एस. नेताम, विकासखंड प्रबंधक जीवन नाग, आरएमए शत्रुघ्न सोनी, पीयूष उपाध्याय, नेत्र सहायक अधिकारी अशोक कुमार मरकाम, कुष्ठ रोग एनएमए शंकर घोष, टीवी कार्यक्रम से सूरज सिंह और लैब टेक्निशन व स्टाफ नर्स भी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट